इटियाथोक, गोण्डां। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान मे इटियाथोक के रमवापुर नायक के राम तेज पटेल स्मारक इंटर कॉलेज, श्री राम तीर्थ मिश्र स्मारक महाविद्यालय के छात्रों का सात दिवसीय एनएसएस शिविर सम्पन हुआ। शिविर में छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,स्वच्छता के बारे में जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीण परिवेश व महामारी से रोकथाम के बारे में छात्राओं ने ग्रमीणों के घर घर जाकर लोगों को जागरूक कियां।
एनएसएस शिविर को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ भगीरथ मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास करने का एक अच्छा माध्यम है। महाविद्यालय स्तर पर सर्वोत्तम योजना है। यदि कोई विद्यार्थी पूर्ण रूप से योजना एनएसएस के उद्देश्य एवं सिद्धांतों का पालन करते हुए अपने जीवन में आत्मसात करें तो सही मायने में उसका जीवन सार्थक हो सकता है। इस अवसर पर मनोज पांडेय मनमोहन वर्मा, संजय मिश्रा, राम कुमार पाठक, अतुल यादव, देवेश पाण्डे सहित छात्र छात्राए उपस्थित रहीं।