नवाबगंज,गोंडा। सोलहवीं ज्येष्ठ अमावस्या की शनिदेव जयन्ती के उपलक्ष्य में सोमवार को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए। इस मौके पर कस्बे के डिवहार बाबा स्थान में शानदार जवाबी कीर्तन मुकाबला हुआ। मुकाबले में कीर्तनकार सचदेवा शरारती कानपुर एवं रोशनी अंजान लखनऊ ने रातभर श्रोताओं को बांधे रखा।इस मुकाबले में सचदेवा शरारती प्रथम रहे। कार्यक्रम के आयोजक एवं समाजसेवी इंद्रजीत सिंह प्रधान ने दोनों कीर्तन कारों को मालार्पण कर पुरुस्कृत किया।
जवाबी कीर्तन मुकाबले में सचदेवा शरारती रहे, अव्वल
आयोजक सिंह ने जानकारी दी कि सोलह वर्षों से अनवरत ज्येष्ठ अमावस्या के पवित्र मौके पर शनिदेव महाराज जी की जयंती मनाई जा रही है।इस मौके पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के अतिरिक्त जवाबी कीर्तन तथा भंडारे का आयोजन होता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद एवं भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह एवं विशेष अतिथि नगरपालिका परिषद अध्यक्ष डाण्सत्येंद्र कुमार सिंह ने पूजा अर्चना कर दीप प्रज्जवलित कर जवाबी कीर्तन का आगाज़ किया। प्रधान प्रतिनिधि संजय सिंह ने जानकारी दी कि जवाबी कीर्तन समारोह में कस्बे तथा आसपास के जिलों से हजारों की संख्या भगवान शनिदेव के भक्त एवं श्रद्धालु हिस्सा लिया।