गोंडा : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत समाज कल्याण विभाग ने कराई शादी

गोंडा। मंगलवार को शहर के रायल पैराडाइस में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित सामूहिक शादी में 450 जोड़े शादी के बंधन में बंधे। 34 अल्पसंख्यक जोड़ो की भी शादी हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोंडा सांसद प्रतिनिधि रमा शंकर मिश्रा ने कहा कि कमजोर व ग़रीबों का सहारा हमारी सरकार हैं। भाजपा सरकार ही गरीबों हितैषी हैं। हमारी सरकार सभी जोड़ो को 51 रूपये की सहायता देकर मदद पहुंचा रही है।

पीडी चन्द्रशेखर और समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव ने वर वधू को आशीर्वाद दिया। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के तहत आवेदन करने वाले जोड़ो की शादी कराई गई हैं। इन जोड़ो को डिनरसेट, कुकर, साडी, पायल, बिछिया दिया गया है। आवेदकों के खाते में जल्द ही 35 हजार रूपये भी भेजे जायेंगे। कार्यक्रम में शिवकुमार, करिश्मा, भानु प्रताप सिंह, चांदनी, दीपक, चन्द्र कला देवी, अनिल कश्यप, रंजना कश्यप, अकबर अली, रिहाना, शहरीन व मोनू समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें