गोंडा : धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाई : डीईजी

गोंडा। मंगलवार को डीआईजी एमपी सिंह ने कहा कि किसी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाई करेगी।अयोध्या की ओर जाने वाले बड़े वाहनों को 20 जनवरी से व छोटे वाहनों को 21 जनवरी से डायवर्ट कर दिया जायेगा।

पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन मंडल एमपी सिंह ने अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सम्बंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे से आने वाले श्रद्धालुओं को अयोध्या से पहले रोका जाएगा। रास्ते में जितने ढाबेए रेस्टोरेंट व गेस्ट हाउस हैं उनमे ठहरने व आने जाने वालों पर पुलिस निगरानी रखेगी।

जिन व्यक्तियों के खिलाफ पहले से धार्मिक भावना को लेकर उन्माद फैलाने का आरोप है उन पर पुलिस विशेष नजर रखेगी और ऐसे व्यक्तियों को घर के भीतर रहने के निर्देश दिए गये हैं । गैर जनपद व नेपाल बार्डर से आने वालो वाहनों पर पुलिस विशेष सतर्क रहेगी। सोशल मीडिया की निगरानी के लिय पुलिस की कई टीमे लगाई गई हैं। सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करने वालों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें