मोतीगंज,गोंडां। शनिवार को विद्यानगर किसान इंटरकालेज मोतीगंज में यातायात माह के 19 वें दिन पुलिस ने क्षेत्र में कई जगह जागरूकता अभियान चलाया । थानाध्यक्ष मोतीगंज प्रबोध कुमार ने किसान इंटरकालेज मोतीगंज में छात्र छात्राओ को बिना हेल्मेट बाइक ना चलाने एवं छात्रो को जागरूक कर नियमो की अनदेखी न कर सिर्फ स्वयं बल्कि दूसरो के लिए भी जानलेवा साबित होती है।
उन्होने कहा कि वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल का प्रयोग न करें और न ही नशे की हालत में वाहन चलाए। कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें कभी भी किसी वाहन को ओवरटेक करते समय विशेष सावधानी बरतें। प्रधानाचार्य राधामोहन पाण्डेय ने कहा कि जगह होने पर ही ओवरटेक करे। सड़क के किनारे बने यातायात संकेतो का गंभीरता से पालन करें। इस मौके पर दारोगा, दिलीप सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।