गोंडा: चीनी मिल किसानों को पुराना बकाया करे भुगतान- जिला अध्यक्ष

मोतीगंज,गोंडा। भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष ने बजाज कुंदरकी चीनी मिल के एचआर हेड से मुलाकात कर बकाया गन्ना भुगतान जल्द से जल्द करवाने की मांग की तथा 2022-.23 गन्ना पेराई सत्र का भी भुगतान 14 दिनों के अंदर करने की मांग की।

बजाज चीनी मिल कुंदरखी के एचआर हेड एनके शुक्ला से मिल कर भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र बहादुर सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने पुराना गन्ना भुगतान शीघ्र करवाने की मांग की तथा नए वर्ष का भुगतान 14 दिनों के अंदर करने की मांग की जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सके तथा मिल गन्ना महाप्रबंधक नरेंद्र कुमार दुबे से, श्री सिंह ने मुलाकात कर प्राकृतिक खेती के विषय पर भी चर्चा की जिससे फसलों में रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग समाप्त किया जा सके।

श्री दुबे ने मिल प्रबंधन की तरफ से भी इस क्षेत्र में प्रयास करने का आश्वासन दिया के प्राकृतिक खेती के बारे में किसानों को जागरूक किया जाएगा जिससे जहर मुक्त, खेती की जा सके। भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहां की 15 जनवरी तक गन्ना किसानों का बकाया भुगतान करें अन्यथा किसान संघ के द्वारा आगे की रणनीति तय की जाएगी श्री सिंह ने कहां की अन्य फसलों की तरह गन्ना किसान भी अपनी फसलों को किसी भी मिल पर बेचने की अनुमति होनी चाहिए लेकिन गन्ना किसान एक ही मिल पर गन्ना बेचने के लिए बाध्य क्यों है। इस मौके पर राजेंद्र बहादुर सिंह ,नीरज मौर्य, अनिल सिंह ,झिन्नू पांडेप्रधान सोठिया, रामअचल प्रधान बनकसिया, जय प्रकाश मिश्र व अन्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें