गोंडा : पुलिस का सिरदर्द बना सुनील त्रिपाठी गिरफ्तार

गोंडा। शहर का चर्चित व्यक्ति सुनील त्रिपाठी और सोशल मीडिया पर अलग-अलग टिप्पणी करने वाला सुनील त्रिपाठी पुत्र नन्द किशोर त्रिपाठी नि0 जोतिया बेलहरी थाना धानेपुर जनपद गोण्डा हालपता बूढादेवर थाना को0 नगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने मुताबिक व्यापारी भगवान दास अग्रवाल पुत्र स्व0 धनपतराय नि0 सरकूलर रोड बड़गांव थाना को0 नगर ने तहरीर दिया था जिसमें कहा था कि सुनील त्रिपाठी द्वारा मुझे डरा धमका कर दुष्प्रचार कर झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देता है व 10 लाख रूपये की मांग करता है। जिसको लेकर हमने कोतवाली नगर में शिकायत की थी।

सुनील त्रिपाठी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त सुनील त्रिपाठी ने बताया कि उसका एक संगठित गिरोह है जो व्यापारियों, पत्रकारों, डॉक्टरों आदि को डरा धमकाकर प्रताड़ित कर उनके विरूद्ध फर्जी मुकदमें का डर दिखाकर धन उगाही का कार्य करता है। अभियुक्त द्वारा कुछ लोगो से इस तरह से पैसे लेने की बात कबूल भी की है।

सुनील त्रिपाठी व उसके साथियों द्वारा इस तरह के कार्य से काफी धन अर्जित किया गया है। अभियुक्त पूर्व में रासुका के तहत जेल जा चुका है। अभियुक्त के विरूद्ध कई अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त सुनील त्रिपाठी के गिरोह के अन्य सदस्यों के विषय में गहनता से जांच की जा रही है। गिरफ्तार कर्ता टीमः. उ.नि. राकेश कमार ओझा मय टीम।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2027 में अंतरिक्ष की सैर के लिए हो जाईए तैयार अनाप-शनाप दावे कर रहें हैं पाकिस्तानी नेता- अधिकारी शुक्रवार को कैंसिल रहेगी भागलपुर-हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन क्या आप भी रात भर जागते हैं ? हाई ब्लड प्रेशर को ऐसे करें कंट्रोल