गोण्डा। गौरा चौकी में खोड़ारे थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कूकनगर ग्रांट के आजाद नगर बाजार से एक अवैध टैंकर के माध्यम से अवैध रूप से पेट्रोल व डीजल बेचते हुए टैंकर पकड़े गए हैं। बिना लाइसेंस के पेट्रोलियम पदार्थो को बेचने पर दो लोगो के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पूर्ति निरीक्षक बभनजोत शिवप्रकाश ने बताया कि विगत 1 मई को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कुकनगर ग्रांट के आजाद नगर बाजार में विनय कुमार यादव व राजेश यादव द्वारा अवैध रूप से पेट्रोलियम का व्यापार का व्यापार किया जाता है, जिसकी जांच मेरी संयुक्त टीम द्वारा की गई।
जांच में पाया गया कि उपरोक्त लोगो द्वारा पेट्रोल पंपों से डीजल खरीदकर चलायमान वहां ट्रैक्टर, डिब्बे आदि चलित उपकरणों में बिना फुटकर बिक्री लाइसेंस के कथित डीजल की बिक्री की जा रही है,जिसकी पुष्टि जांच के दौरान ट्रैक्टर में डीजल भरते हुए पाया गया। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि उपरोक्तगण बाबू फ्यूल सर्विसेस प्रा०ली० के वाहन से इंडियन ऑयल के गोंडा डिपो के बजाय पेट्रोल पंप से डीजल खरीदकर बिना फुटकर डीजल बिक्री लाइसेंस के टैंकर में कथित डीजल भंडारित कर आजाद नगर बाजार में 90.90 प्रति लीटर डीजल की बिक्री की जा रही थी। थाना प्रभारी खोड़ारे सुरेश वर्मा ने बताया कि टैंकर में कब्जे में लिए लिया गया और मुकदमा लिख विधिक कार्यवाही की जा रही है।