गोंडा। भारत निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देश के बावजूद आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर राजनैतिक दल एवं प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने वाले शिक्षा विभाग के दौ और कर्मियों के विरूद्ध डीएम उज्ज्वल कुमार के आदेश पर बीएसए आरपी सिंह द्वारा निलंबन की कार्यवाही की गई है।
सोशल मीडिया पर पार्टी विशेष एवं प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार करने पर डीएम उज्ज्वल कुमार के आदेश पर प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय भोरहा मुजेहना सत्य नारायण तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय पाण्डेयपुर विकासखण्ड मनकापुर में तैनात अनुचर राकेश कुमार पाण्डेय द्वारा सोशल मीडिया पर दल एवं प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किए जाने पर निलंबित कर दिया गया है।
जिला बेसिक अधिकाररी आरपी सिंह ने निलंबित प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय भोरहा मुजेहना सत्य नारायण की जांच चन्द्र भूषण पाण्डेय खण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड नवाबगंज तथा अनुचर राकेश कुमार पाण्डेय की जांच विभा सचान खण्ड शिक्षा अधिकारी इटियाथोक को सौंपी की गई है जो एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौपेगें।
वहीं जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव पूरी शुचिता व निष्पक्षता से सम्पन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इसमें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारी द्वारा निष्पक्ष होकर कार्य करना है तथा यदि कोई भी कर्मचारी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करेगा तो निश्चित ही उसके विरूद्ध उनके व निर्वाचन आयोग द्वारा सख्त एक्शन लिया जाएगा।