गोंडा। विकास खंड छपिया में मॉडल प्राथमिक विद्यालय परसाडीहा में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गोण्डा की ब्लॉक इकाई छपिया की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के कार्यवृत्त, संगठन की मजबूती, सदस्यता अभियान, शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु आगामी आन्दोलन की रणनीति आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। ब्लॉक अध्यक्ष राजमंगल पाण्डेय व मन्त्री ऋषि तिवारी ने ब्लॉक कार्यसमिति में रिक्त पदों पर सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन कर संगठन को विस्तार प्रदान किया।
अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी शिक्षक साथी व पदाधिकारी कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने शिक्षक धर्म का निर्वहन करें , यदि इसके बाद कोई उन्हें परेशान करने की जुर्रत करेगा तो उसे संगठन मुँहतोड़ जवाब देगा। जनपदीय संगठन मन्त्री नागेंद्र प्रसाद पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में संगठन के विस्तार व मजबूती पर बल दिया और संगठन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
मन्त्री ऋषि तिवारी ने सभी संगठन पदाधिकारियों और कार्यसमिति के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष नीरज यादव, संरक्षक अजय कुमार शुक्ल , राकेश पाण्डेय , राजेश यादव , सिद्धार्थ सिंह , जय प्रकाश वर्मा , दिनेश मिश्रा , पंचम लाल , अभिनव मिश्रा , आनन्द कुमार , हरेंद्र कुमार , मुगीसुद्दीन , धर्मेंद्र नाथ त्रिपाठी, शत्रुधन लाल वर्मा , श्रीराम सोनी उपस्थित रहे ।