गोंडा: स्कूलों में हो रहे कार्यों की निगरानी शिक्षक खुद करें- मुख्य विकास अधिकारी

कर्नलगंज,गोंडा। शनिवार को कर्नलगंज के सरयू महाविद्यालय में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने तहसील के कर्नलगंज, कटराबाजार, परसपुर व हलधरमऊ विकास खंडो के परिषदीय प्रधान शिक्षकों, पंचायत सचिवों, एडीओ पंचायत व खंड विकास अधिकारियों के साथ आपरेशन कायाकल्प की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी परिषदीय स्कूल तय बीस पैरामीटर के तहत संतृप्त होने चाहिए।

स्कूलों में विजली संयोजन का कार्य पूर्ण कराएं। किचेन बेड में पत्थर लगवायें। रसोई में साफ सफाई पर ध्यान दें

स्कूलों में चहारदीवारी आवश्यक है। विधायक में हो रहे कायाकल्प योजना के तहत विकास कार्यों की निगरानी शिक्षक स्वयं करते रहे। कार्य गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए। सीडीओ ने कहा शिक्षक स्कूलों विजली संयोजन का कार्य जल्द पूरा कर लें। स्कूलों में बन रहे किचेन में टाइल्स के स्थान पर पत्थर लगवाते जांच। विद्यालय परिसर में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को शिक्षक सहयोग करें। बैठक में बीडीओ दिनकर विद्यार्थी, बीडीओ राम प्रकाश मौर्य, शुभाष पांडे, माया देवी, एसपी तिवारी सहित अन्य शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें