गोंडा। जिले मे पुरानी पेंशन की आस मे नई पेंशन को ठुकराने वाले बेसिक शिक्षा विभाग के लगभग पाॅच हजार शिक्षक एवं कर्मचारियों को जबरदस्ती नई पेंशन योजना अपनाने का दबाव बनाया जा रहा है। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा नया फरमान जारी कर जिन शिक्षकों को नई पेंशन योजना के लिए प्रान आवंटित नही हुआ है उन्हे उनका वेतन जारी न करने के निर्देश दिये जा रहे हैं इससे हजारों शिक्षकों मे रोष व्याप्त है।
पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन कर रहे अटेवा के जिला अध्यक्ष अमर यादव ने कहा कि नई पेंशन योजना शिक्षकों एवं कर्मचारियों को मंजूर नही है क्योंकि यह योजना शेयर बाजार पर आधारित योजना है जिससे लाभ मिलने की कोई निश्चित उम्मीद नही है।
इस योजना मे वेतन से जो हिस्सा कटता है वह पूरा भी नही मिलता है। जिले मे एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना लागू की गयी थी जिसको पूर्व मे ऐच्छिक करार दिया गया था इससे अधिकांश शिक्षकों ने इस योजना को ठुकरा दिया था। जिले के खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा दबाव बनाकर शिक्षकों की कटौती करने के आदेश जारी किये जा रहे हैं जिसका सभी शिक्षक एकजुटता के साथ विरोध करेंगे और इस आदेश को वापस लेने की मांग करेगे।