गोंडा : प्राथमिक विद्यालय बुककनपुर मे राम भरोसे हो रहा शिक्षण कार्य

गौरा चौकी- गोंडा। उत्तम शिक्षा देने के लिए प्राथमिक विद्यालय मे पढ़ने के लिए अनेक प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए हमेशा प्रयास कर रही है, जिससे प्राथमिक विद्यालय मे ज्यादा से ज्यादा बच्चो को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान किया। जा सके उसके लिए शासन औऱ प्रशासन द्वारा प्रशिक्षित अध्यापक सहित बच्चो को विद्यालय को बैठकर पढ़ने के लिए पर्याप्त कमरे, भूकंप रोधी कमरे रसोई घर शौचालय सहित प्रधानाध्यापक कक्ष सहित खेलने के लिए अनेक प्रकार से संसाधन से सुसज्जित विद्यालय के निर्माण के लिए लाखो करोड़ो रुपया खर्चा करके संबंधित बिभाग द्वारा विद्यालय का निर्माण कराती है ।

निःशुल्क भोजन पुस्तक बैग ड्रेस सहित छात्रवृति देकर गरीब निसाहाय सहित सभी वर्गो के घर के बच्चे आकर उत्तम शिक्षा प्रदान कर सके।लेकिन इसके विपरीत विकास खण्ड बभनजोत के प्राथमिक विद्यालय बुककन पुर मे पुराना भवन जर्जर एवं दयनीय अवस्था मे होने से पुराने भवन से कुछ दूर पर बने दो अतरिक्त कक्ष के रूप मे भूकंप रोधी कक्ष मे लगभग पांच वर्षो से हो रहा पढ़ाई जबकि यहां शौचालय औऱ किचन के लिए भी कमरा नहीं है।

प्रधानाध्यापिका के मुताविक विद्यालय मे बच्चो की पंजीकृत संख्या 162 तथा आँगनबाड़ी के बच्चो की संख्या लगभग 52 है विद्यालय तीन स्टॉफ हेड मास्टर एक सहायक अध्यापक एवं शिक्षा मित्र एवं आंगनवाड़ी कर्मियों के द्वारा हो रहा शिक्षण कार्य दो कमरे होने के नाते औऱ बच्चो की संख्या ज्यादा होने से कुछ बच्चो को बाहर बैठकर टाट पट्टी पर बैठाकर पढ़ाना पड़ता है प्रधान ज़ी के द्वारा एक रसोई घर का टंप्रेरी कमरा बनवा दिया गया है, उसमे सुविधाएं न होने से कमरे के बाहर खाना बनवाया जाता है जबकि यहां आंगनवाड़ी केंद्र न होने से आंगनवाड़ी के बच्चे भी इसी मे बैठकर पढ़ते है।

अब सवाल यह उठता है की उस प्रांगण मे शौचालय न होने से बच्चो को शौचालय की समस्या का सामना करना पड़ता होगा जो की गंभीर समस्या बना हुवा है औऱ क्या अभी तक संबंधित बिभाग द्वारा पांच वर्षो से यह समस्या पर अधिकारियो का ध्यान नहीं गया।इस बावत खण्ड शिक्षाधिकारी बभनजोत लवकुश कुमार ने बताया की पुराना भवन निष्परोज्य होगया है जिलाधिकारी के यहां से आदेश आने के बाद उसे जल्द गिराकर नया भवन बनाया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें