गोंडा। कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत टेढी नदी कटहाघाट में मूर्ति विसर्जन कराने आये युवक में तीन युवक पानी के बहाव में बहने लगे जिसमें से दो युवक को वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने बचा लिया लेकिन उसमें से एक युवक गायब हो गया जिसका पता षुक्रवार को गोताखोरों के सहयोग से बड़ी मसक्कत के बाद मिला। कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत मझौवा टेपरा गांव चांदपुर निवासी राजेष कुमार पुत्र गुरूबक्ष का षव षुक्रवार को टेढी नदी से मिला। जो कटहाघाट से बहता हुआ गोड़वाघाट पहुंच गया था।
जिसको बड़ी मसक्कत करके गोताखोरों ने नाव के सहारे निकाल लिया। तहसीलदार परषुराम ने बताया कि पांच टीमें लगाई गई थी युवक को ढूढने के लिए। घटना के तीसरे दिन पुलिस को सफलता मिल पाई है।
शव का पोस्टमार्टम कराकर आवष्यक कार्रवाई की जा रही है। प्रकरण का मुकदमा नगर कोतवाली में दर्ज हुआ था और कुछ देर के लिए नगर व देहात कोतवाली का सीमा विवाद भी चला था। एडीएम सुरेष कुमार सोनी ने बताया कि एसडीएम की रिपोर्ट मिलते ही पीडि़त परिजन को आर्थिक सहायता दी जायेगी।