गोंडा: एक सचिव पर दस ग्राम पंचायतों का भार, कैसे होगा बेडा पार

करनैलगंज/ गोंडा। ग्राम पंचायतों में चैपाल से लेकर परिवार रजिस्टर, मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ विकास की पहिया को चलाने वाले सचिव नहीं है, हाल विकास खंड कर्नलगंज का है जहां पर एक सचिव निलंबित, एक रिटायर, एक बीमार है, सात सचिव पर 70 ग्राम पंचायतों का भार है, ये कर्मचारी सप्ताह मंें एक दिन गांव पहुंचने में लाचार है जिससे विकास का बेडा पार करने में बाधा आ रही है। विकास खंड करनैलगंज में 74 ग्राम पंचायतों में मात्र 10 सचिव थी। माह पूर्व एक ग्राम पंचायत अधिकारी निलंवित हो गये। 31 दिसंबर को ग्राम विकास अधिकारी प्रेमा देवी सेवानिवृत हो गई। पूजा भारती बीमार चल रही है।

दस में एक निलंबित, एक रिटायर , एक बीमाार , सात पर 70 का भार

सहायक विकास अधिकारीध्ग्राम पंचायत अधिकारी अभिषेक प्रताप सिंह को नौ ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी मिली है। इसी तरह ग्राम पंचायत अधिकारी राजकुमार को 12 ग्राम पंचायत, विमलेश कुमार को 11 ग्राम पंचायत, सौम्या चौधरी को 11 ग्राम पंचायत, संतोष मिश्रा को नौ ग्राम पंचायत, राहुल चंद्रा को छह ग्राम पंचायत, ज्योति चौहान को चार ग्राम पंचायत व पूजा भारती को तीन ग्राम पचायत कि जिम्मेदारी थी।

जिसमें सभी लोग कार्य करते चले आ रहे हैं। बीते 31 दिसंबर को प्रेमा देवी के सेवा निवृत होने से नौ ग्राम पंचायतों का विकास कार्य बाधित हो गया था। उनकी नौ वों ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी राहुल चंद्रा को दे दी गई अब उनके पास 15 ग्राम पंचयतों के विकास काहर्य की जिम्मेदारी है। ये माह में एक दिन गांव में पहुंचेंगे।

महिला सचिव अधिक ग्राम पंचायतों में काम नहीं कर सकती: श्रीकांत

खंड विकास अधिकारी श्री कांत ने बताया कि महिला ग्राम विकास अधिकारीध्ग्राम पंचायत अधिकारी अधिक ग्राम पंचायतों में कार्य नहीं कर सकती। इस लिए पुरुष वर्ग में जो तेजतर्रार है उन्हें अधिक ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि पूजा भारती स्वस्थ हैं जिससे वह और ग्राम पंचायतें लेने में असमर्थ हैं। अगले माह में ग्राम विकास अधिकारी ज्योति चौहान को और ग्राम पंचायतें दी जाएगी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें