गोंडा : एम्बुलेंस में गूंज उठी नवजात शिशु की किलकारी

मनकापुर,गोंडा। शनिवार को एंबुलेंस सेवा में नवजात की किलकारी गूंज उठी जिससे एंबुलेंस सेवा से जुड़े कर्मचारी और महिला के परिवार खुशी से झूम उठे क्योंकि उन सभी के प्रयास से एम्बुलेंस में महिला का सुरक्षित प्रसव कराया जा सका। बताया जाता हैं कि सरकार द्वारा चलाई जा रही 102 एंबुलेंस निरंतर अपनी सेवा से गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं के जीवन को सुरक्षित बचाता आ रहा है।

इसी क्रम में शनिवार को मनकापुर के ग्राम मछलीगावँ निवासी 27वर्षीय पुष्पा निषाद पत्नी उत्तम निषाद को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। जिसपर आशा पूजा पांडेय ने एम्बुलेंस सेवा हेतु 102 पर कंट्रोल रूम को फोन किया । वहीं कुछ मिनटों बाद न्च्41ळ2091नम्बर की एम्बुलेंस सेवा उनके घर पहुंची और प्रसूता को लेकर जैसे ही अस्पताल के लिए निकली कुछ ही दूरी पर महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी।

जिस पर 102 एम्बुलेंस के एमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन गौरव प्रताप सिंह और पायलट रमेश कुमार पांडेय ने एम्बुलेंस सड़क के किनारे खड़ा करने के साथ घर की महिला के सहयोग से प्रसूता का सुरक्षित प्रसव करवाया । जिसके उपरांत प्रसूता व नवजात को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर में लाकर भर्ती करवाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक ने जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया।

तदुपरांत एम्बुलेंस के पायलेट रमेश कुमार पांडे ने इसकी सूचना 102 एम्बुलेंस के जिला प्रभारी श्याम सुन्दर यादव को दी गई।इसी क्रम में जिला प्रोग्राम मैनेजर आशीष कुमार द्वारा बताया गया । जिसकी सूचना रिजनल मैनेजर अजय सिंह द्वारा प्रदेश मुख्यालय को दी गयी है जल्द ही इनको प्रोत्साहन राशि दिलाई जाएगी। प्रसूता के सुरक्षित प्रसव के साथ जच्चा बच्चा के स्वस्थ होने पर परिवार के लोग झूम उठे । वही एंबुलेंस कर्मचारियों में भी खुशी की लहर फैल गई ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें