करनैलगंज\गोंडा। नगर करनैलगंज के अतिसंवेदनशील स्थान चौक घंटाघर के पास लगे विद्युत पोल पर जर्जर तारों का मकड़ाजाल कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। आए दिन धू धू कर तारों से निकलती चिंगारी लोगों के लिए समस्या बनी हुई है। नगर के सबसे भीड़भाड़ वाले स्थल आदि शक्ति माता भवानी मंदिर चौक घंटाघर के बगल स्थित जर्जर विद्युत पोल पर लगे जर्जर तार आए दिन टूटकर गिर रहे हैं।
विभागीय कर्मचारी भी इसपर ध्यान नही दे रहे हैं। उन्हीं पुराने तारों को जोड़कर आपूर्ति बहाल कर दे रहे हैं। खंभों पर लटक रहे तार गिरने के बाद लोग इसकी सूचना बिजली विभाग को दे देते हैं। जानकारी पर आपूर्ति ठप हो जाती है और विभागीय कर्मचारी स्थल पर पहुंच जाते हैं। उसी पुराने तार को जोड़कर आपूर्ति बहाल कर दी जाती है। खंभों पर लटक रहे ढीले व जर्जर तार को देख नागरिकों को हमेशा दुर्घटना की चिंता सता रही है।
आदि शक्ति माता भवानी मंदिर चौक घंटाघर के व्यवस्थापक व समाजसेवी सरदार जोगिंदर सिंह जानी बतातें हैं कि मंदिर के बगल स्थित इस जर्जर पोल से आए दिन तारों का गिरनाए शार्ट सर्किट से आग लगना आदि आम बात हो गई है। मंदिर पर सुबह शाम आरती होती है। जिसमें तमाम श्रद्धालुओं शामिल होते हैं। इसके अलावा चौक चौराहा होने के नाते सैकड़ों लोगों का आवागमन भी रहता है।
शनिवार शाम इसी पोल पर शार्ट सर्किट से आग लग गई जिससे आसपास भगदड़ मच गई। इससे कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। विद्युत विभाग के एक्सईएन प्रसून त्यागी ने बताया मामला जानकारी में नहीं था, शीघ्र ही उसका सर्वे करवाकर उचित प्रबंध करवाते हैं।