गोंडा : स्कूल चलो का जोर, हर प्राइमरी में दाखिला का शोर

गोंडा। मंगलवार को कम्पोजिट विद्यालय पूरे मोहन में स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गयी। रैली का नेतृत्व मन्त्री प्राथमिक शिक्षक संघ बेलसर विजय कुमार चौहान एवं इंचार्ज प्रधानाध्यापक पूरे मोहन सुधीर कुमार सिंह ने किया।बच्चों ने मजरे मजरे में घूम घूम कर शिक्षा का संदेश दिया। बच्चो ने आधी रोटी खायेंगे ,स्कूल पढ़ने जायेंगे । पढ़ी लिखी लड़की, रोशनी घर की।

घर घर विद्या दीप जलाओ, अपने बच्चे सभी पढ़ाओ।बच्चे मांगे प्यार दो, शिक्षा का अधिकार दो। पढ़ी लिखी माता, घर की भाग्य विधाता। आदि नारों से पूरे ग्राम पंचायत को गुंजायमान कर दिया। गाँव के लोगों से विद्यालय के प्राध्यापकों ने भेंट कर उनसे अपील किया की कोई भी बच्चा ऐसा ना बचे जिसका नामांकन किसी विदयालय में ना हो। बच्चों ने पूरे उत्साह से रैली में प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक राम करन उपाध्याय ,पुष्पा चौहान, ममता श्रीवास्तव ,गीता पाण्डेय आदि लोग उपस्थिति होकर रैली का संचालन करते रहे।प्राथमिक विद्यालय सर्वांगपुर शिक्षा क्षेत्र कटरा बाजार गोंडा के प्रांगण में न्याय पंचायत स्तरीय ष्स्कूल चलो अभियानष् रैली का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि उमापति त्रिपाठी ग्राम प्रधान सर्वांगपुर द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत समारोह किया गया। रैली की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा झंडी दिखा कर की गई।

कार्यक्रम में न्याय पंचायत के सभी विद्यालय के अध्यापक उपस्थित रहे। रैली में बच्चों ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में योगेंद्र प्रताप मिश्रा, दीपक श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, कमलेश कुमार, नरेंद्र सिंह, दिनेश चंद्र, वेद प्रकाश, इंद्रपाल, बनवारी प्रसाद जायसवाल, सरस्वती देवी, रामावती, प्रियांशु, शैलेंद्र कुमार, सुशील कुमार मिश्रा, शैलेश कुमार, अखिलेश कुमार, अनिल कुमार सिंह, विष्णुजीत सिंह, रमाशंकर सिंह सहित अन्य अध्यापक और अभिभावक उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें