धानेपुर, गोंडा। लोक निर्माण विभाग सडक बनवाने के लिए अतिक्रमण हटाकर सडक बनाना भूल गया, इसका खामियाजा भुगतना पडेगा। इसका जीता जागता उदाहरण धानेपुर से दतौली को जाने वाली सड़क है। इस सड़क निर्माण में बाधा बन रही अवैध तरीके से बनी दुकानों को ढहाने में महकमे ने तेजी दिखाई मगर इस संकरे रास्ते का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ कर कार्यदायी संस्था गायब हो गयी। आलम ये है की मुजेहना ब्लॉक से मुख्य सड़क से उतरते ही दतौली जाने वाले वाहन हिचकोले खा कर करीब सौ मीटर बाद नव निर्मित सड़क पर पहुंच पाते हैं। इस मार्ग पर केवल यही एक स्थान नही जहां सड़क का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है।
इस सोलह किलो मीटर लम्बी सड़क के कई स्थानों पर सड़क लम्बे समय से अधूरी पड़ी है जिसकी वजह से लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इटवा चौराहे से करीब एक किलो मीटर सड़क अधूरी छोड़ दी गयी हैए इसके बाद आगे बढ़ने पर डाहुका पुल से पहले अथवा उससे सौ मीटर आगे की सड़क अधूरी है।
आगे का सफर तय करने पर रामनगर बाज़ार पार करते ही राहगीर टूटी सड़क पर हिचकोलें खाकर नव निर्मित सड़क पर पहुंच पाते हैं। बहुप्रतीक्षित दतौली मार्ग का निर्माण होने से जहां लोगों में आवागमन बेहतर होने की उम्मीद जगी थी वहीं दूसरी तरफ इस मार्ग के अमुक अमुक स्थानों पर अधूरी पड़ी सड़क लोगो को पीड़ा पहुंचा रही है।