खरगूपुर,गोंडा। एक ही रात छः स्थानों पर चोरों ने धावा बोलकर दो घरों से नकदी, जेवर सहित लाखों रुपयों के सामान चुरा ले गए। वहीं चार घरों में लोगों के जाग जाने पर चोर चोरी करने में असफल रहे। स्थानीय थाना अंतर्गत बीती रात अलग अलग स्थानों पर छः घरों में चोरी की घटना हुई। जिसमें ग्राम पंचायत इमिलिया में ननके पुत्र नसीबदार के यहां चोरों ने घर के पीछे दीवार काटकर अंदर घुस गए।
पीड़ित ननके ने बताया कि घर में मौजूद 80 हजार रुपये नकद,सोने के तीन मंगलसूत्र, दो जोड़ी झाला तथा तीन जोड़ी चांदी के पायल चोर चुरा ले गए। पीड़ित ने घटना की सूचना थाने पर दी है। इसी तरह ग्राम पंचायत हरचंदपुर के मजरा बनघुसरा में अधिवक्ता रसिक विहारी तिवारी के यहां दीवार फांदकर चोर दो मंजिला मकान पर चढ़ गए।
दरवाजे का कुंडा व ग्रिल काटकर कमरे में घुस गए।यहां रखा लैपटॉप,एल सी डी व कम्प्यूटर के अन्य लगभग डेढ़ लाख कीमत के सामान चुरा ले गए। अधिवक्ता सपरिवार जिस कमरे में सो रहे थे उस कमरे के दरवाजे को चोर बाहर से बंद कर दिये थे। यहां लगा सी सी टी वी कैमरा के तार को चोर काट दिए थे।दूसरी ओर इसी रात बनघुसरा गांव में ही धनीराम गोस्वामी के घर से चोर साइकिल चुरा ले गए। वहीं तिलकराम यादव के घर का दीवार फांदकर अंदर घुसे। बल्ब फोड़ दिए तथा एसी गांव में पप्पू पांडेय के यहां घर का दरवाजा खोल दिया।
इसके अतिरिक्त ग्राम बेलवाफूलपुर में माधवराज शुक्ल के यहां चोरों ने सेंध काट दिया। लेकिन चारों घरों के लोगों के जाग जाने से चोर किसी बड़े चोरी की घटना को अंजाम देने में असफल रहे। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष कुबेर तिवारी ने बताया कि चोरी की जानकारी मिली है।ं मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है।