गोण्डा : कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में…

-दूसरे दिन हुआ श्याम मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन

गोण्डा : फागुन उत्सव पर तीन दिवसीय आयोजित कार्यक्रम  श्री श्याम मंदिर के प्रांगण में भजन कीर्तन का आयोजन nwljs दिन सोमवार को भी हुआ। जिसमें गोरखपुर से आयी सुप्रसिद्ध भजन गायिका शिप्रा सलोनी ने भजनों की हाजिरी लगाई। उन्होंने गाया] कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है…लो आ गया अब तो मैं शरण  तेरी…आयेगा आयेगा आयेगा लीले चढ़ सांवरा आयेगा……मन की बाता सावरियें से आज सुना के देख ले…श्याम बाबा श्याम बाबा तेरे पास आया हूँ चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ… बोलो बोलो प्रेमीयो श्याम बाबा की जय..

परमानंद शर्मा ने गाया ‘हम श्याम दीवाने हैं तेरे दर पे आये गे, बाबा तेरी महिमा हम सबको सुनाये गे..इनके अलावा पुनीत बंसल] अंकित गर्ग और राजा शर्मा ने भी भजनों की हाजिरी लगाई। और कार्यक्रम के दौरान कोलकाता की भास्कर नृत्य नाटिका ग्रूप द्वारा कई मनमोहक झांकी दिखाई गयी। झांकी की लीला देखकर भक्त भाव विभोर हो गये। बाबा और दादी का दरबार मन मोहक सजाया गया था  भक्त बाबा दादी के दर्शन कर आर्शीवाद लिया।मंगलवार को सुबह बाबा दादी का पट खुलते ही भक्तों ने बाबा और दादी के चरणों में धोक लगाई और जात जडूला का कार्यक्रम देर तक चलता रहा। कार्यक्रम का समापन जात जडुला से हुआ। इस दौरान गोविंद जालूका, विमलेश सिंघल, सुरेश भावसिंहका, अनिल मित्तल, अंशुमान गोयल, दुर्गेश गुप्ता, कैलाश गुप्ता, मोहित कौशल, पुष्पा गुप्ता, रिया अग्रवाल, संजय कसौधन, अजय अग्रवाल, श्याम केडिया,  सरोज अग्रवाल, छवि सिंघल, पूनम मित्तल, सरोज गर्ग, प्रेमलता सिंघल, प्रीति अग्रवाल, पूजा आर्या, संगीता गुप्ता, ज्योति गुप्ता, आकांक्षा गुप्ता, प्रीति भावसिंहका, प्रिया भावसिंहका, आदि मौजूद रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें