बालपुर,गोंडा। सीएचसी परसपुर क्षेत्र के आदर्श गांव दुरगोंडवा के स्वास्थ्य उपकेन्द्र में तोड़फोड़कर चोरों ने खिड़की दरवाजे गायब कर दिये।समुचित देखरेख व मरम्मत कराने में बरती गई भारी लापरवाही के चलते 20 सालों में यह भवन खस्ताहाल होकर रह गया है। बगल में स्थित व्यायामशाला भी आधी अधूरी दिखाई पड़ी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसपुर क्षेत्र के आदर्श गांव दुरगोंडवा के स्वास्थ्य उपकेन्द्र के खिड़की व दरवाजे सालों पहले तोड़फोड़ कर चोर उठा ले गये। समुचित देखरेख व मरम्मत के अभाव में यह स्वास्थ्य उपकेन्द्र करीब 20 सालों में ही दुर्दशाग्रस्त होकर रह गया है। अब इसकी चारदीवारी भी टूटनी शुरू हो गई है। यहां की एएनएम यहां बैठने के बजाय प्राथमिक विद्यालय दुरगोंडवा कभी कभी आकर बैठती है।20 साल पहले जबसे यह उपकेंद्र बना तभी से यहां की कोई एएनएम यहां नहीं बैठी।
इसका दुष्परिणाम सबके सामने है इतने कम समय मे यह भवन जर्जर होने की श्रेणी में पहुँचा दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां की एएनएम शिखा सिंह है और वह कभी कभी गांव आती है और प्राथमिक विद्यालय भवन में बैठती है। यहां के सफाईकर्मी के भारी लापरवाही के चलते सफाई व्यवस्था चौपट होकर रह गई है। इसके पास कूड़े कबाड़ व मलवे का ढेर लगा हुआ है। इसके पास में एक व्यायामशाला आधी अधूरी पड़ी हुई है। परसपुर सीएचसी के अधीक्षक डॉक्टर लवलेश शुक्ला ने बताया कि अभी उनको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसके बारे में वह पता करेंगे तभी कुछ बता सकते है।