गोंडा: सड़क हादसे में सगे भाइयों समेत तीन की इलाज दौरान मौत

नवाबगंज गोंडा। अयोध्या गोंडा राजमार्ग पर शोभापुर गांव के पास सोमवार की देर रात कार और बाइक में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार सगे भाइयों समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अयोध्या के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां पर मौजूद डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार वजीरगंज थाना क्षेत्र के खानपुर गांव के रहने वाले 20 वर्षीय अभय सिंह, 18 वर्षीय आदर्श सिंह पुत्रगण अर्जुन सिह मोटरसाइकिल पर सवार होकर नवाबगंज से अपने घर जा रहे थे।

19 वर्षीय सूरज सिंह पुत्र गुड्डू उर्फ विजय कुमार सिंह के साथ दोनो भाई एक टेंट हाउस के सामने खड़े होकर तीनों आपस में बातचीत कर रहे थे।आदर्श सिंह, सूरज सिंह और अभय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुर्घटना में बाइक के परखच्चे उड गया ।पुलिस ने स्थानीय लोगों के मदद से तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। डाक्टरों ने तीनों घायलों को मृत घोषित कर दिया।

मामले में पुलिस को दिए शिकायती पत्र मे मृतक के चाचा अवधेश कुमार सिंह पुत्र दुर्गा सिंह ने घटना की जानकारी देकर न्याय की गुहार लगाई है। शिकायती पत्र मिलने पर पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि बीती रात हुई दुर्घटना में घायलों को इलाज के लिए अयोध्या ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया था। जहां पर तीनों घायलों को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। अयोध्या पुलिस के द्वारा पंचायत नामा के उपरांत शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना