गोंडा: यातायात माह, सड़कों पर गिट्टी मोरंग संग लकड़ियों के ढ़ेर से राहगीरों की बढ़ रही मुश्किलें

धानेपुर,गोंडा। सड़क दुर्घटनाओ को रोकने के लिए जिले आलाधिकारी यातायात मेले का आयोजन कर लोगों में जागरूकता लाने की कोशिश की एक तरफ सराहना हो रही तो दूसरी तरफ सड़कों पर गिट्टी मोरंग तथा लकड़ियों के ढेर राहगीरों की मुश्किलें बढ़ाती नज़र आ रही है। गोंडा- उतरौला के मुख्य मार्ग पर लखनीपुर गाँव के निकट मेन सड़क पर एक ट्रक लाल मोरंग सड़क के एक तिहाई भाग पर अपना कब्जा जमाये हुए है।

कोनिया बनकट बाबागंज बाजार से पहले मुख्य सड़क पर लकडियो के बड़े बड़े गट्ठर सड़क किनारे दुर्घटना को आमन्त्रित कर रहे हैं। इसी तरह धानेपुर के इंद्रा नगर में स्थित पेट्रोल पम्प के बगल धर्म कांटे पर लकड़कट्टो द्वारा लकड़ी की तौल करा कर ठेकेदारों के हवाले कर लकड़ियों के ढेर सड़क किनारे रखे जाता है। इन लकड़ियों को ट्रक पर लोड करते समय ऊपर गुजर रही हाई टेंशन तार हादसा भी हो चुका हैए लकड़ियों के बोटों से टकरा कर लोग चोटिल भी हुए किन्तु इन पर पुलिस की नज़रें इनायत नही हो पाती।

इसी तरह इस मार्ग के कई स्थानों पर गिट्टी मोरंग का ब्यवसाय करने वाले यातायात को बाधित कर रहे हैं। दूसरी तरफ बाजारों में सड़क किनारे दुकानदारों की कब्जेदारी भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं किन्तु पुलिस प्रशासन पैट्रोलिंग के समय यातायात में ब्यबधान पहुंचाने वालों के खिलाफ कोई कदम उठाने में क्षेत्रीय पुलिस पूरी तरह सुस्त देखी जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक