गोंडा : बिना रोके ग्रीन सिग्नल दे चलाई ट्रेन, बडी दुर्घटना टली

-लापरवाही पूर्ण डियूटी करने के आरोप में  स्टेशन मास्टर निलम्बित

गोंडा।शनिवार को स्टेशन मास्टर के लापरवाही के चलते छपरा मथुरा ट्रेन बिना रूके ही स्टेशन से निकलने पर यात्रियों के हंगामा करने पर वाकी टाकी से बात कर रोकी ट्रेन बडी दुर्घटना होते होते बची है स्टेशन मास्टर को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।

शुक्रवार को 22531 छपरा.मथुरा एक्सप्रेस को मसकनवां स्टेशन से मेन लाइन से ग्रीन सिग्नल कर ट्रेन को बिना रोके मसकनवां स्टेशन से पास कर दिया गया जबकि छपरा मथुरा ट्रेन का  मसकनवां स्टेशन पर ठहराव है। ट्रेन बिना रूके मसकनवां स्टेशन से क्रास होने लगी तो ट्रेन से यात्रा कर मसकनवां स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों ने ट्रेन पर जोर जोर चिल्लाना शुरू कर दिया इस बीच ट्रेन के गार्ड ने वाकी टाकी से ड्राइवर से बात कर ट्रेन रूकवायी तब तक ट्रेन मसकनवां स्टेशन का पश्चिमी समपार्क पार कर चुकी थी।

उसके उपरांत ट्रेन मेमो के सहारे मसकनवां स्टेशन पर बैक कर लायी गयी।फिर बैठे यात्रियो ने राहत की सांस ली आगे जाने वाले यात्रियों को ट्रेन पर सवार होने के बाद ट्रेन गंतव्य स्टेशन के लिए रवाना की गई है।ट्रेन को प्लेट फार्म नम्बर एक पर आना था लेकिन मेन लाइन से चलाई गयी है।

यातयात निरीक्षक पूर्वोत्तर रेलवे बस्ती ए एम त्रिपाठी ने बताया है कि स्टेशन मास्टर मसकनवां  सुशील कुमार सिंह को लापरवाही पूर्ण डियूटी करने के आरोप में  तत्काल प्रभाव से  निलम्बित कर दिया गया है।

टीआई ने यह भी बताया है कि इसके पूर्व भी 22 मई 2021  को स्टेशन मास्टर सुशील कुमार ने मसकनवां स्टेशन के पूर्वी समपार्क पर ट्रेन के पहुंचने के उपरांत समपार्क बन्द करने का गेट मैन को आदेश   दिया था ।उस समय ट्रेन के चालक की सुजबुझ से खुले गेट के चलते दुर्घटना होते होते बची थी जिसमे उक्त स्टेशन मास्टर का इंक्रीमेंट 35 माह के लिए रोक गया है ।

पूर्वोत्तर रेलवे गोण्डा के क्षेत्रीय प्रबन्धक मनीश कुमार ने बताया है कि स्टेशन मास्टर की घोर लापरवाही के चलते बडी दुर्घटना होते होते बची है उसकी रिपोर्ट टीआई से मांगी गयी है रिपोर्ट मिलते ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट