गोंडा: कार की चपेट में आकर दो लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

कर्नलगंज,गोंडा। बुधवार को कार की चपेट में आकर दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पहुंचाया गया जहां इलाज चल रहा है। घटना नगर कर्नलगंज के सकरौरा चौराहे की है, यहां नगर कर्नलगंज के मोहल्ला बालूगंज निवासी शमशाद साइकिल से व सकरौरा पश्चिमी निवासी गुल्लन ठेलिया से बस स्टाफ की तरफ जा रहे थे।

उसी बीच लखनऊ की तरफ से आ रही एक कार ने टक्कर मार दिया। जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया जहां इलाज चल रहा है। प्रभारी कोतवाल सादाब आलम ने बताया कि कार कब्जे में ली जा चुकी है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई कि जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक