गोंडा: बगैर परमिट के धर लिए गए राजस्थान के दो वाहन, पांच बसे हुई सीज

गोंडा, शासन की मंशा की तहत डीएम डॉ उज्जवल कुमार के निर्देष पर परिवहन निगम व परिवहन विभाग ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जिसमें राजस्थान प्रदेष के दो वाहन धरे गये। ओवर लोडिंग के वाहनों को पकडा गया। इसके साथ परमिट उल्लंघन पर पांच बसों को सीज किया गया। इससे डग्गामार मालिको में हडकंप मच गया।

परिवहन विभाग के अभियान से डग्गामार में हडकंप

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन षैलेद्र तिवारी, एआरएम कपिल देव की अगुवाई में चेकिंग अभियान चलाया गया। राजस्थान की दो गाडियां बगैर परमिट के जा रही थी जिन्हें डेढ लाख शुल्क लेने के बाद छोडा गया। बगैर परमिट व अवैध तरीके से संचालित पांच बसों को सीज किया गया। तीन ओवर लोड टृक पकडें गये जो कार्यालय में खडे कर दिये गये हैं। इसके साथ सडक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम किया। इस दौरान अजय सिह, मुकेष कुमार , पषुपति नाथ मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट