गोंडा : यूपी बोर्ड हाईस्कूल-इंटरमीडियट का परिणआम जारी, छात्र-छात्राओं ने किया टॉप

गोंडा ।, प्रदेश में रोजवुड इंटर कालेज का छात्र शुभांकर ने आठवां स्थान व पार्वतीदेवी इंटर कालेज की छात्रा मुस्कान शुक्ला ने छठवा स्थान लाकर गोंडा जिले का मान बढाया और भविष्य में डाॅक्टर बनकर देश की सेवा करने का जज्बा इन होनहार छात्र छात्रा में दिखा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा का परिणाम 87 प्रतिशत व इंटरमीडियट का 89 प्रतिशत रहा है।

यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम को लेकर उत्सुक दिखे छात्र व अभिभावक

दो बच्चों ने प्रदेश में टाप किया है। इसमें रूपईडीह ब्लाॅक के पार्वती देवी इंटर कालेज की छात्रा मुस्कान शुक्ला ने पांचवा स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढाया। कुमारी मुस्कान भविष्य में डाक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है। आठवां स्थान शहर के रोडवुड कालेज के इंटर छात्र शुभांकर ने प्राप्त कर जिले का गौरव बढाया है।

कोरोना काल के बाद हुई थी बोर्ड परीक्षा

सरस्वती विद्यामंदिर की छात्रा शिवानी मिश्रा ने 93 प्रतिशत दसवीं मंें लाकर विद्यालय का मान बढाया। हरिकृष्ण ओझा इंटर कालेज परसागोडरी की छात्रा उपासना ने हाईस्कूल में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किया और गणित में सौ में सौ । उसने पढाई का श्रेय पिता दिनेश कुमार ओझा को दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें