गोंडा। शासन स्तर से जिला शासकीय अधिवक्ता मण्डलीय न्यायालय पद पर वेदप्रकाष तिवारी की तैनाती की गयी है जिससे मण्डल के चारों जिलों से आने वाले कमिष्नरी न्यायालय पर मुकदमों की पैरवी की जा सके। त्रिपाठी अनुभवी अधिवक्ता हैं। इससे वादकारियों के हितों को लाभ पहुंचेगा। बार एसोसिएषन ने श्री त्रिपाठी को बधाई दिया।
खबरें और भी हैं...