गोंडा : घायल हिरन को बचा कर ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

भनान, गोंडा। फसलें कटने व झाड़ियों में छिपने की जगह कम होने के कारण हिरनों के जीवन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। बुधवार की सुबह पानी की तलाश में निकला हिरन भटकता हुआ बढ़या गांव के ए.के इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के समीप पहुंच गया। जिसे देखते ही कुत्तों ने उसे दौड़ाते हुए काटकर घायल कर दिया।

तभी वहाँ पर मौजूद कृष्ण कुमार सिंह ने देखा की हिरन गंभीर रूप से घायल हो चुका है तत्काल उन्होंने लोगो को बुलाया और उसे पकड़ कर उसकी जान बचाई और डाएल 112 को सूचित किया। कुछ ही देर में पुलिस पहुँच गयी और वन विभाग को सूचना दी।

घायल हिरण को अस्पताल से डॉक्टर दुर्गेश मिश्रा को बुला कर इलाज भी कराया गया। वन दरोगा ने बताया कि कुत्तों ने उसे नोचकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। इलाज के बाद अभी वह सुरक्षित है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें