गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर गोंडा मे लोकसभा चुनाव के दिन शत प्रतिशत मतदान करने के लिए संचालित स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड बभनजोत परिसर मे मेरा गोंडा मेरी शान 20 मई को करे मतदान का नारा लगाते हुए उपजिलाधिकारी मनकापुर यशवंत राव के नेतृत्व मे तहसील दार मनकापुर सत्यपाल सिंह एवं खंड विकास अधिकारी बभनजोत ध्छपिया ओमप्रकाश सिंह यादव संघ मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर 20 मई को लोकसभा चुनाव के दिन सभी मतदाताओं को पोलिंग बूथ पर पहुंच कर सत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया और निष्पक्ष भाव से बिना।
प्रलोभन के सभी मतदाता को मतदान करने का उपस्थित मतदाताओ को उपजिलाधिकारी मनकापुर ने शपथ दिलाया।मतदाता जागरूकता रैली मे सफाई कर्मी, आँगनबाड़ी कर्मी, समूह की महिलाओ सहित स्कुल के अध्यापक और प्राथमिक विद्यालय के बच्चो द्वारा ब्लॉक परिसर से गौरा चौकी बाजार मे पुरे कस्बे मे पहले मतदान फिर जलपान का नारा लगाते हुए रैली के माध्यम से पैदल भ्रमण कर सभी मतदाताओ को सत प्रतिसत मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
इस रैली मे खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार, एआरपी राम बिलास वर्मा, जावेद कमर,हक़्क़ीउल्लाह, खालिद रजा ,एडियो आई एस बी,सत्यप्रकाश वर्मा, बाबू हेमंत राव, पंचायत सचिव सहित अधिकांश स्कुल के बच्चे एवं शिक्षक मौजूद रहे।