गोंडा : ईवीएम में वोट कैद, चौराहे पर वोटों की गिनती शुरू

– सातों प्रत्याशियों के घरों पर समर्थक दे रहे ब्यौरा

गोंडा, जिले की सात सीट पर मतदान के बाद ईवीएम मंें मत कैद हो गये, मतों की गिनती चौराहों पर शुरू हो गयी। दूसरी ओर सात विधान सभा के प्रत्याशियों के समर्थक ब्योरा दे रहे हैं। अनाज मंडी परिषद में ईवीएम कडी सुरक्षा में रखी गयी है जिसमें 24 लाख पचास हजार दो सौ मतों की गिनती दस मार्च को गिनती की जाएगी।

डीएम उज्जवल कुमार ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।295 मेंहनौन में 197517 पुरूष, 168428 महिला कुल 213663 मत पडे, 296 गोंडा मं 185921 पुरूष ,161819 महिला कुल 1999105 मत पडे। 297 कटराबाजार में 207060 पुरूष, 180347 महिला मत पडे कुल 234143 वोट पडे।298 कर्नलगंज 176467 पुरूष ,153627 महिला मत पडे, कुल 193185 मत पडे। 299 तरबगंज में 196085 पुरूष, 170693 महिला कुल 210849 मत पडे। मनकापुर सुरक्षित पर 177540 पुरूष, 154009 महिला कुल 182564 मत पडे।301 गौरा में 173822 पुरूष, 146865 महिला कुल 172175 मत पडे।  अब इन सीटों के प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ बैठकर बूथवार मतों की समीक्षा कर रहे हैं, वहीं चौराहों, चाय की नुक्कड दुकानों पर मतों की गणना शुरू हो गयी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट