गोंडा, जिला निर्वाचन अधिकारी डा उज्जवल कुमार ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 22-23 के भयमुक्त व निष्पक्ष मतदान के लिए सीआरओे जयनाथ यादव को नोडल अधिकारी बनाया गया है और टीम में पीडी, डीआइओएस,बीएसए, डीपीओ, प्रधानाचार्य शहीदे आजम सरदार भगत सिह शामिल है। जागों रे मतदाता , जागो, मतदाता है भाग्य विधाता, नारे के साथ नगर निकाय चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढानी है और उन्हें ज्यादा से ज्यादा मत करने के लिए प्रेरित किया जाना है। मतदाता शिक्षा के लिए समाचार पत्रों, लोकल चैनल का सहयोग लिया जाएगा।
नुक्कड नाटक के जरिये मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा, महिला मतदाताओं को जगाने के लिए शैक्षिणिक संस्थाओं की सहभागिता रहेगी। निबंध, पेंटिंग, स्लोगन , खेलकूद, मानव श्रृखला का आयोजन किया जाएगा। अधिवक्ता,व्यापारी, चिकित्सक, शिक्षक, सिविल सोसाइटी का सहयोग लिया जाएगा।
यहां पर तीन नगर पालिका परिषदे, सात नगर पंचायतें शामिल है। गोंडा में उज्मा राशिद , कर्नलगंज में शमीम अच्छन, नबाबगंज में सत्येंद्र सिह की पत्नी अध्यक्ष है, नगर पंचायत कटराबाजार में सुबरात्री, खरगूपुर में लाल मोहम्मद, परसपुर में वासुदेव सिंह की पत्नी विमला देवी, मनकापुर में प्रदीप गुप्ता चेयरमैन हैं। इन सभी के लिए नया साल चुनावी चुनौती लेकर आ रहा हैै।