गोंडा: वैदिक मन्त्रोचार के साथ आर. आर. सी केन्द्र का हुआ भूमि पूजन

मुजेहना,गोंडा। विकासखंड मुजेहना ग्राम पंचायत बनकटी सूर्यवली सिंह मे पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज दो  के अंतर्गत आरण्आरण्सी  केंद्र निर्माण का भूमि पूजन जिलाधिकारी डा उज्जवल कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने किया। जिलाधिकारी डा उज्जवल कुमार ने कहा कि बड़े सौभाग्य की बात है कि जिन ग्राम पंचायतें खुले में षौंच से मुक्त हो चुकी है। उसके लिए आज वैदिक मन्त्रोचारण के साथ आरआरसी केन्द्र का षिलान्यास डीएम व सीडीओ के द्वारा किया गया।

जिससे गांव में लोगों को गंदगी से निजात मिलेगी। इस मौके पर डीएम उज्जवल कुमार ने बताया की सरकार ओण्डीण्एफ गाँवो में स्वच्छता को प्राथमिकता दे रही है, इसके लिए चयनित ग्राम पंचायतों में कूड़ा निरस्तारण केन्द्रो कास निर्माण करा रही है। इसी के तहत सूर्यबली सिंह बनकटी में रोसोर्स रिकवरी सेंटर का शिलाँन्यास किया गया है।

इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी विकास मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेषराम बारी, प्रधान संघ अध्यक्ष विनोद सिंह, सहित सैकड़ो की संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे। इसी ग्राम पंचायत में स्थित कम्पोजिट विद्यालय बनकटी सूर्यवली सिंह का जिलाधिकारी डा उज्ज्जवल कुमार व सीडीओ गौरव कुमार ने औचक निरीक्षण किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें