गोंडा। जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने बताया है कि मंगलवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद के सभी ब्लाकों में महिला कल्याण विभाग द्वारा महिला बाल विकास एवं पुष्टहार विभाग के सहयोग से स्वावलम्बन कैम्प का आयोजन किया गया। छपिया में खंड विकास अधिकारी इन्द्रावती वर्मा द्वारा कैम्प का शुभारंभ किया गया। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान से महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हो रहा है।
इस दौरान एडीओ आईएसबी इंदल प्रसाद, परामर्शदाता जितेन्द्र मिश्रा आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम में वजीरगंज में विधि सह परिवीक्षा अधिकारी जेण्पीण् यादव, पंडरीकृपाल में संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा व झंझरी में महिला कल्याण अधिकारी ज्योत्सना सिंह द्वारा स्वावलम्बन कैम्प आयोजित किया गया।
समस्त ब्लाकों में आयोजित हुआ स्वावलम्बन कैम्प
कैम्प में महिलाओं के हक पर चर्चा किया व महिलाओं के लिए संचालित योजनाएं गिनायी। वहीं रूपईडीह में आंकड़ा विश्लेषक शिवगोविन्द वर्मा, कटरा बाजार में जिला समन्वयक राजकुमार आर्य, इटियाथोक में सामाजिक कार्यकर्ता नीलम सरोज, हलधरमऊ में सामाजिक कार्यकर्ता पंकज कुमार राव, तरबगंज में ध्रुवचन्द्र व मुजेहना में सिद्धनाथ पाठक द्वारा कैम्प के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया गया तथा आवेदनों के प्रक्रिया की जानकारी दी गयी।
जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने बताया कि कैम्प के माध्यम से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार.प्रसार किया गया। कैम्पों में लाभार्थियों का चिन्हाकन किया गया तथा आवेदन पत्र प्राप्त किये गये। ब्लाकों में मिशन शक्ति का पम्पलेट भी वितरित किया गया।