गोंडा : शरीर और मन की शांति के लिए योग जरुरी- प्रभारी न्यायाधीश

गोंडा। शुक्रवार को उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं प्रभारी न्यायाधीश मीता कुमारी की अध्यक्षता में तथा डॉ० दीनानाथ सप्तम अपर जिला जज एवं कृष्ण प्रताप सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा की उपस्थिति में आज जनपद न्यायालय के मीटिंग हाल में योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारम्भ योग प्रशिक्षक सुधांशु द्विवेदी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी न्यायाधीश मीता कुमारी ने बताया गया कि शरीर और मन की शान्ति की लिए योग बहुत जरूरी है। योग के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने और पूरी दुनिया में योग को पहुंचाने के लिए हर साल 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है । इस वर्ष 21 जून दिन मंगलवार को 8वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा।

योग दिवस के दिन दुनिया भर के लोग इकट्ठा होकर जगह.जगह योग दिवस मनाते हैं। योग शरीर को बहुत फायदा पंहुचाता है। शरीर को निरोगी रखने के लिए योग करना जरूरी है। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन लोगों में योग के प्रति जागरूकता फैलाने का मकसद है।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि आगामी 21 जून को आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व योगाभ्यास कार्यक्रम दिनांक 17 जून से 21 जून 2022 तक आयुष मंत्रालय द्वारा निर्गत प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए प्रातः छह बजे से सात बजे तक न्यायालय के मीटिंग हाल में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इस अवसर पर जजशिप के प्रशासनिक अधिकारी रवि सिंह के साथ अन्य कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें