
मनकापुर,गोण्डा। 15 वर्षीय किशोरी को बहला.फुसला कर भगा ले जाने के अरोप में पुलिस ने अरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला पुलिस को दिये तहरीर में कहा है कि 15वर्षीय पुत्री को गांव के ही राज बाबू उर्फ मोहम्मद सहवान पुत्र मोहम्मद शरीफ बीते शनिवार को देर शाम बहला.फुसला कर भगा ले गया।
मामले में पुलिस ने सम्बाघित धारा में मामला पंजीकृत कर यसआई विजय प्रकाश हमराही महिला आरक्षी लक्ष्मी ने मुखबिर के सूचना पर कटी चौराहे पर दोनो लोगो को गिरफ्तार करके कोतवाली ले आयी और अरोपी युवक को जेल रवाना किया।किशोरी को भी मेडिकल के लिये जिला अस्पताल भेजा है।वही प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने कहा कि अरोपी युवक को जेला भेजा गया है।