गोंडा, दुर्गा पूजा प्रतिमा विर्सजन में कटहा घाट पर व्यवस्था न होने व एक युवक के डूबने के बाद सडक जाम होने व तीसर दिन युवक का शव तीन किलोमीटर दूर गोडवा घाट के पास मिला। इस मामले में नगर पुलिस व देहात पुलिस में सीमा विवाद भी रहा । इस मामले में प्रथम दृश्टया लापरवाही पाने पर एसपी आकाष तोमर ने कोतवाल कमलाकांत त्रिपाठी को लाइन हाजिर कर जांच सीओ सिटी को सौंप दिया है। वहीं आषाराम आश्रम में मिली लडकी के शव व उसकी मौत की विवेचना कर रहे चैकी प्रभारी मिश्रोलिया को हटाकर कौडिया थाना भेज दिया गया है।
चैकी प्रभारी मिश्रौलिया हटे, अवधेष नये प्रभारी बने
जिले में दुर्गापूजा व दषहरा त्योहार षांतिपूर्ण रहा लेकिन देहात कोेतवाली क्षेत्र में कटहाघाट पर आयी प्रतिमा विसर्जन पर पुलिस सक्रिय नहीं रही और प्रकाष की व्यवस्था नहीं रही। यहां पर प्रतिमा विसर्जन के दौरान तीन युवक डूबने लगे थे तो दो को बचा लिया और तीसरा बह गया। कारण बरसात के कारण नदी में पानी का बहाव तेज था लेकिन नाव की व्यवस्था नहीं थी। दूसरे दिन ग्रामीण कटहाघाट पर सडक जाम कर दिये और कई नपाप अध्यक्ष दावेदार भी मौके पर पहुंचे। दूसरे दिन गोताखोर नहीं पहुंच पाये जिससे प्रषासन की किरकिरी हुई। प्रकरण डीएम डा उज्जवल कुमार तक पहुंचा तो उन्होंने देहात कोतवाल को गोताखोर तत्काल लगाने का निर्देष दिया था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
इससे डीएम भी पुलिस कार्य षैली से नाराज हुए। घटना के तीसरे दिन युवक राजेष कुमार पुत्र गुरूबक्ष निवासी मझौवा टेपरा चांदपुर का षव बरामद हुआ तो प्रकरण षांत हुआ लेकिन पुलिस कार्यशैली से जनाक्रोष पैदा हो गया था। उधर आसाराम आश्रम में लडकी का शव मिलने व मौत की विवेचना में लापरवाही मिलने पर कप्तान ने चैकी प्रभारी अष्वनी कुमार दूबे को थाना कौडियाबाजार भेज दिया और यहां पर कौडिया बाजार से अवघेष यादव को नया चैकी इंचार्ज बनाया गया, यहा पर उल्लेखनीय है कि लडकी के गायब होने की रिपोर्ट में आज तक हत्या की धारा नहीं बढायी गयी। यह मामला उच्चन्यायालय में चल रहा है।