गोंडा : जमीनी विवाद में युवक की मौत , पुलिस ने लिखा था एनसीआर

मोतीगंज,गोंडा। एक माह पूर्व हुए जमीनी विवाद के मामले मे इलाज के दौरान एक युवक की गुरवार की सुबह इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय मे मौत हो गई। मामला बेलावा के मजरे अहिरनपुरवा का है जहाँ पर एक माह पहले दोनों पक्षों में मारपीट हुआ था।मृतक के भाई रामकिशुन यादव ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर के बीते 29 अप्रैल को विपक्षी सरजू सोनकर वा अर्जुन सोनकर ने मेरे भाई जोगेंन्द्र यादव 22 वर्ष के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया था जिससे मेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे ।

उनको इलाज के लिए मुख्यालय स्थित एक निजी चिकित्सालय मे भर्ती करवाया गया था स्थित मे थोड़ा सुधार होने के बाद आर्थिक तंगी के चलते जिला चिकित्सालय मे इलाज चल रहा था मृतक के भाई रामकिशुन यादव ने बताया कि तत्कालीन थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने गंभीर रूप घायल मेरे भाई का मुकदमा सिर्फ एनसीआर लिखा कई बार थाने पर गया लेकिन सिर्फ टरकाते रहे उन्होंने बताया कि यदि समय पर पुलिस कार्रवाई कर देती तो मारपीट तक मामला ना पहुचता और ना ही मेरे भाई की जान जाती ,

थानाध्यक्ष मोतीगंज प्रबोध कुमार ने बताया कि घटना मेरे समय की नही है उन्होंने बताया कि परिजनो ने इलाज के दौरान मौत की सूचना दी है दारोगा दीपनरायन यादव को जांच के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणो का पता चलेगा उन्होंने बताया कि मामले मे सभी विन्दुओ पर गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें