गोंडा: दिन दहाड़े युवक की हत्या, कानून व्यवस्था को चुनौती

परसपुर,गोंडा । परसपुर नगर के गांव राजाटोला में शुक्रवार के दोपहर में चुनावी रंजिश में ओम प्रकाश सिंह पर जान लेवा हमला कर दबंग असलहा लेकर फरार हो गये। घायल अवस्था में उंसे जिला अस्पताल में लाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित किया।इस घटना न कानून व्यवस्था को चुनौती दे दी।

परिवार में कोहरमा मच गया। दोपहर में ओम प्रकाश सिंह जब बरामदे में लेटे थे तभी कुछ लोगों ने धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर दिया। मृतक के दरवाजे पर ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स, करनैलगंज सीओ चंद्रपाल शर्मा व परसपुर थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी ली। शांति सुरक्षा के दृष्टिगत गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी। मृतक के चचेरे भाई अवधेश सिंह ने बताया कि मृतक के परिवार में प्रीति तेरह वर्ष, पल्लवी दस वर्ष, आदर्श सात वर्ष, विष्णु तीन वर्ष समेत दो बेटा व दो बेटियां व पत्नी है। घर के बगल बच्चे खेल रहे

थे। उसके भाई अपने घर के बगल मकान बनवाने के लिये मजदूर मिस्त्री को काम सौंपकर अपने घर के बरामदे में चारपाई पर लेट गये। तभी रंजिशन गांव के ही कुछ लोग एकराय होकर आए, और युवक पर
हमलावर हो गये। घटना कारित के बाद हमलावर हथियार लहराते धमकी देते चले गये। सीओ चंद्रपाल शर्मा ने बताया कि मौके पर गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी। थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया
कि घटना स्थल पर पुलिस फोर्स तैनात है। अभी तहरीर नहीं मिली है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना