
मशहूर सिंगर उदित नारायण के लाडले बेटे व सिंगर, एक्टर और एंकर आदित्य नारायण और उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल अपने पहले बच्चे के रूप में एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बन गए हैं। इसकी जानकारी खुद आदित्य ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की एक तस्वीर साझा करते हुए फैंस को दी। इसके साथ ही आदित्य ने अपनी पोस्ट में बताया है कि उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल ने पिछले महीने यानी 24 फरवरी को एक बेटी को जन्म दिया है। आदित्य के इस पोस्ट के बाद फैंस एवं सेलिब्रिटी उन्हें और श्वेता को बधाई और दुआएं दे रहे हैं।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि 1 दिसंबर,2020 को आदित्य और श्वेता परिवार और कुछ करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध गये थे। इसके बाद आदित्य नारायण ने इसी साल जनवरी में फैंस के साथ यह जानकारी साझा की थी कि वह और श्वेता जल्द ही माता- पिता बनने वाले हैं। वहीं बेटी के आगमन से आदित्य और श्वेता दोनों ही काफी खुश हैं।