गुड न्यूज़ : 21 से 40 साल की महिलाओं के लिए जॉब का मौका, इस तारीख से करें ऑनलाइन आवेदन

सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहीं महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। यूपी सरकार ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के जरिए मुख्य सेविका के 2693 पदों पर भर्ती निकाली है। बाल विकास सेवा और पुष्टाहार विभाग में मुख्य सेविका के पद पर भर्ती आई है। आवेदन आने के बाद मुख्य सेविका की लिखित परीक्षा के लिए 15 गुना अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा।

नौकरी की तैयारी करने वाले 3 अगस्त से भर्ती के लिए अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन की आखिर तारीख 24 अगस्त रखी गई है। इसमें अभ्यर्थियों के लिए शुल्क समायोजन और आवेदन में संशोधन के लिए 31 अगस्त तक का समय दिया जाएगा। सैलरी/ पे-स्केल 5200-20200 ग्रेड पे 2800 रखा गया है।

परीक्षा की तारीख तय नहीं
वैसे इसकी लिखित परीक्षा कब होगी इसकी तारीख अभी नहीं आई है। बताया जा रहा है कि भर्तियों में वहीं अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने 2021 में हुए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में हिस्सा लिया हो। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 25 रुपए ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क देना होगा। आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।

21-40 साल की महिलाओं के लिए मौका
21 से 40 साल के बीच की महिला अभ्यर्थी इसमें आवेदन करेंगह। 2693 पदों में से सामान्य वर्ग के लिए 1079 पद, अनुसूचित जाति के लिए 565 पद, अनूसूचित जनजाति के लिए 53 पद, जबकि ओबीसी के लिए 727 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 269 पद रखे गए हैं।

इस प्रक्रिया में अगर कोई अभ्यर्थी एक या एक से अधिक आवेदन करता है, तो अंतिम सबमिट किया हुआ आवेदन ही स्वीकार किया जाएगा। सभी आवेदन ऑनलाइन ही लिए जाएंगे।

ये विषयों के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

  • समाज शास्त्र
  • समाज कार्य
  • गृह विज्ञान
  • पोषण,
  • बाल विकास के किसी एक विषय के साथ स्नातक

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक