खुश खबरी : मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैलेडिटी 2 साल से बढ़ाकर की गयी 3 साल

मध्यप्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा क्वालिफाई कर चुके उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) द्वारा आयोजित परीक्षा की वैलिडिटी दो साल से बढ़ाकर तीन साल कर दी गई है। ऐसे में मप्र में उच्च माध्यमिक शिक्षक और माध्यमिक शिक्षक भर्ती की वेटिंग लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को नियुक्ति मिलने की संभावना बढ़ी है।

मध्यप्रदेश सरकारी स्कूलों मेें भर्ती के उम्मीदवार पात्रता परीक्षा की वैधता खत्म होने के कारण परेशान थे। इसके लिए राज्य शासन ने स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षिक सेवा) शर्ते भर्ती नियम 2018 में संशोधन किया है। इसके चलते उच्च माध्यमिक, माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैधता 2 साल से बढ़ाकर तीन साल कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें