अमन चैन की दुआ के साथ शांति पूर्वक ढंग से हुई अलविदा जुमे की नमाज

भास्कर समाचार सेवा

जसवंतनगर/इटावा। माह-ए-रमजान के आखिरी जुमे पर अलविदा की नमाज मुल्क और कौम की तरक्की व अमन चैन की दुआ के साथ शांति पूर्वक ढंग से शुक्रवार को मोमिनों ने अदा की। मस्जिदों में इमाम समेत सैंकड़ों नमाजियों ने एक साथ नमाज अदा की।
सुबह से दोपहर बाद तक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लगातार भ्रमण करते सक्रिय रहे।मोहल्ला लुधपुरा में स्थित मस्जिद के इमाम हाफिज मो.सईद आलम अशरफी करहलवी ने बताया कि माहे रमज़ान का आखिरी जुमा, जुमा-तुल-विदा कहलाता है। ये रमज़ान के विदा होने का पैगाम है।अब जो रमज़ान के आखिरी लम्हें बचें उनको गनीमत जान कर उनकी क़द्र करें। इस माह में कोई गफ़लत हुई हो, तो उसकी माफी के लिए इन आखिरी लम्हों से फ़ायदा उठा लें उन्होंने अमन-ओ-सुकून के साथ ईद त्यौहार मनाने को अपील की। रमजान माह में हर साल जुमे की नमाज और अलविदा नमाज पर मस्जिदों में नमाजियों का सैलाब सा उमड़ता है। पूरे रमजान माह दौरान गोले वाली मस्जिद में मौलाना इमाम हाजी कमालुद्दीन अशरफी सराय खाम जामा मस्जिद में कारी हमीदुल्ला, कटरा में इमाम शमीउद्दीन फारूकी, थाना सामने मस्जिद में मौलाना मो.फरहान सहित आदि मस्जिदों में इमाम समेत रोजेदार व अन्य नमाजियों ने नमाज अदा की। नमाज के बाद मुल्क की तरक्की अमन कायम रहने की दुआ की गई। वहीं अलविदा की नमाज को स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन चुस्त दुरुस्त रहते हुते उनके द्वारा शांती व सुरक्षा के तहत चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गईं थीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें