एक दर्जन दुकानों का सामान जब्त, छह पर जुर्माना

भास्कर समाचार सेवा

सहारनपुर। नगर निगम ने सोमवार को भी अतिक्रमणरोधी अभियान चलाकर जैन डिग्री काॅलेज रोड व बेहट रोड से अतिक्रमण हटाया और दुकानदारों को चेतावनी दी। अभियान के दौरान आधा दर्जन दुकानों से जुर्माना वसूला गया और करीब एक दर्जन दुकानदारों का सड़क पर फैला कर रखा गया सामान जब्त कर निगम लाया गया। अनेक दुकानों की सीढ़ियों पर लगायी गयी रेलिंग को हटाने की भी चेतावनी दी गयी। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देशानुसार नगर निगम की अतिक्रमण रोधी टीम अतिक्रमण प्रभारी विनय शर्मा व प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के नेतृत्व में सोमवार सुबह बेहट रोड पर जेसीबी के साथ निकली तो अतिक्रमणकारी दुकानदारों में हड़कंप मच गया। बेहट रोड पर नवाब गंज क्षेत्र में अतिक्रमण हटाते हुए कृछ दुकानदारों पर जुर्माना तथा अनेक दुकानदारों का सड़क पर रखा सामान जब्त कर निगम की ट्राली में भरकर निगम ले जाया गया। दोपहर में जैन काॅलेज रोड पर भी अनुपम स्वीट्स से आवास विकास झण्डा चैक तक अभियान चलाया गया। इस दौरान भी अनेक दुकानों का सामान जब्त किया गया और जुर्माना किया गया। जैन काॅलेज रोड पर कल भी अभियान चलाया गया था और अनेक दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गयी थी, जिन दुकानदारों ने चेतावनी के बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाया, ऐसे दुकानदार खास निशाने पर रहे। अतिक्रमण प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि आज बेहट रोड व जैन काॅलेज रोड पर अभियान के दौरान करीब एक दर्जन दुकानों का सामान जब्त किया गया तथा आधा दर्जन दुकानदारों पर 3400 रुपये जुर्माना किया गया। उन्होंने बताया कि नगरायुक्त के निर्देशानुसार अभियान लगतार जारी रहेगा। कार्रवाई के दौरान उक्त के अलावा आरआई सुशील कुमार, सफाई निरीक्षक सोम कुमार के अलावा प्रवर्तन दल की पूरी टीम शामिल रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें