भास्कर समाचार सेवा
रुड़की। गोदाम की आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। करीब सात घंटे की कड़ी मशक्कत कर अग्निशमन कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।
रुड़की अग्निशमन को मंगलवार देर रात सूचना मिली की शेरपुर के पास स्थित एक झाड़ू और घरेलू सामान के गोदाम में आग लगी है। मालिक और आसपास के लोगों की ओर से आग बुझाने का प्रयास जारी है लेकिन वह पूरी तरह नाकाम साबित हो रहे है। आग की लपटें दूर तक लोगों को दिखाई दे रही है। सूचना पर अग्निशमन कर्मचारियों ने मोर्चा संभाल लिया और वाहन लेकर घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। कर्मचारियों ने देखा कि गोदाम का दरवाजा बंद है और अंदर से भयंकर धुंआ और आग की लपटें निकल रही है। कर्मचारियों ने एकजुट होकर पहले तो आसपास के लोगों को वहां से हटाया। करीब सात घंटे की कड़ी मशक्कत कर सुबह करीब सात बजे के आसपास आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि आग लगने से करीब पचास लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। अग्निशमन स्टेशन इंचार्ज डीएस नेगी ने बताया कि आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से गोदाम में आग लगी है। जिस वजह से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग बुझाने वाली टीम में भजन सिंह नेगी, अतर सिंह राणा, विपिन सोनी, देवेंद्र सिंह भंडारी, संदीप कुमार, अजब सिंह, अब्दुल रहमान, अजय सिंह, संदीप जोशी और नरेंद्र सिंह शामिल की अहम भूमिका रही।