गुडवर्कः पुलिस ने किया लाखों की चोरी का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार


शहजाद अंसारी
बिजनौर। चांदपुर तहसील अंतर्गत ब्लॉक जलीलपुर में एक सप्ताह पूर्व ज्वेलरी के शोरूम में हुई लाखों रुपए की चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया है।


जानकारी के अनुसार ब्लॉक जलीलपुर में कमल सैनी ज्वेलर्स के शोरूम में चोरों ने कुम्बल लगाकर दुकान से लाखों रुपए के ज्वेलरी और 60 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली थी और चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। लेकिन चोरी करने के दौरान यह सभी चोर शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गए थे।

तभी से पुलिस इन चोरों की तलाश में लगी हुई थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पुलिस को रात सूचना मिली कि कुछ बदमाश गांव बेरखेड़ा प्राइमरी स्कूल के पास लूट की योजना बना रहे हैं और बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में खड़े हैं। सूचना पर पुलिस ने जाकर छापा मारा तो 5 लोग मौके से पकड़े गए। तलाशी के दौरान उनके पास से दो तमंचे और तीन चाकू बरामद हुए। पूछताछ के दौरान इन्होंने ज्वैलरी शोरूम में हुई चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने चोरों से चोरी का माल भी बरामद कराया। पुलिस के अनुसार यह सभी पकड़े गए चोर जनपद बिजनौर के रहने वाले हैं।

खबरें और भी हैं...