अभी सर्च करे best toilet paper in the world, गूगल दिखाएगा- पाकिस्तानी झंडा

Image result for अभी सर्च करे best toilet paper in the world, गूगल दिखाएगा- पाकिस्तानी झंडा

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शहीद जांबाज जवानों का शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। सभी जवानों की तिरंगे में लिपटी पार्थिव देह सुबह उनके गृह नगर पहुंची। घरों के बाहर प्रशासन और सैन्य वाहनों के काफिले के रुकते ही शहीद जिंदाबाद-पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे गूंजने लगे। पाकिस्तान की इस घिनौनी हरकत से पूरे देश में आक्रोश है. पूरे देश में बस एक ही आवाज उठ रही है भारत बदला चाहता है.

गूगल पर करे अभी सर्च 

मगर आपको बता दे  Google Search पर जाकर Best Toilet paper in the World यानी दुनिया में सबसे अच्छे टॉयलेट पेपर सर्च करने पर आपको Google Search Results में पाकिस्तान का झंडा नजर आएगा। पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए, जिसके बाद इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग पाकिस्तान का मजाक बना रहे हैं। पाकिस्तान के बारे में इंटरनेट पर यह नया ट्रेंड चल निकला है।

गूगल पर टॉयलेट पेपर सर्च रिजल्ट में पाकिस्तानी झंडा दिखते ही लोगों ने ट्विटर स्क्रीनशॉट पोस्ट करने शुरु कर दिए। नीचे दिए मजाकिया ट्वीट्स में आप वायरल  हो रहे स्क्रीनशॉट्स देख सकते हैं।

https://twitter.com/Kushalpal100/status/1096621150010920960

जवानों के काफिले पर आत्मघाती हमले के दो दिन बाद सामने आया है। हमले के दौरान एक आतंकी ने बारूद से भरा ट्रक सेना के सीआरपीएफ के काफिले से टकरा दिया और इस घटना में 40 जवान शहीद हो गए।

यह कोई पहली बार नहीं है जब गूगल का एल्गोरिद्मस अजीब ढंग से काम कर रहा है। पिछले साल गूगल पर इंडियट (Idiot) सर्च रिजल्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दिखाई दे रहे थे। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ लोगों ने ‘अमेरिकन इंडियट’ नाम से एक गाना गाते हुए उनका विरोध किया था। इसी विरोध Idiot शब्द सर्च करने पर डोनाल्ड ट्रंप से जुड़े रिजल्ट दिखाई दे रहे थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें