गोरखपुर। गोरखपुर- फैजाबाद स्नातक निर्वाचन चुनाव के नामांकन की प्रकिया शुरू हो गई है। गुरुवार को नामांकन के लिए गोरखपुर कमिश्नर कोर्ट में 14 पर्चे बिके। फिलहाल अभी 12 जनवरी नामाकंन की प्रकिया जारी रहेगी। जबकि, 13 जनवरी को नामांकन पत्रों को चेक किया जाएगा। इसके बाद 16 जनवरी को नाम वापस किया जा सकेगा।गुरुवार को RO/कमिश्नर रवि कुमार एनजी खुद अपने कोर्ट में मौजूद रहकर पर्चा खरीदने वालों की निगरानी करते रहे। गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक चुनाव की अधिसूचना भी गुरुवार को जारी कर दी गई। अयोध्या के अधिवक्ता सरयू प्रसाद धर दूबे ने तीन सेट पर्चा खरीदा।
कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहा नामाकंन
शुक्रवार की सुबह अयोध्या के अधिवक्ता सरयू प्रसाद धर दूबे ने तीन सेट पर्चा खरीदा। चुनाव प्रक्रिया को लेकर पुलिस और प्रशासन ने जबरदस्त तैयारियां की हैं। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाने के बाद ही कोर्ट परिसर में बैरिकेडिंग भी कराई गई है। ताकि, चुनाव में किसी तरह की खलल न पड़ने पाए।
कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने बताया, MLC चुनाव में नामांकन पत्र प्रत्याशी या अधिकृत एजेंट द्वारा खरीदे जाने लगा है। 16 जनवरी तक सभी प्रक्रियाएं पूरी कराने के बाद चुनाव का मतदान 30 जनवरी की सुबह 8 बजे से अपराह्न 4 बजे तक होगा।इसके लिए 17 जिलों में बनाए गए मतदान केंद्रों पर गोरखपुर- फैजाबाद स्नातक निर्वाचन के 2,49,382 मतदाता अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव की मतगणना का 2 फरवरी को होगी।