गोरखपुर। बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के खड़ेसरी- खुटभार मार्ग पर बाढ़ के पानी में एक युवक का शव मिला। पास में ही उसकी बाइक भी मिली। परिजनों ने युवक के हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शनिचरा पट्टी दूबे गांव निवासी मुरारी यादव का 20 वर्षीय अनिल यादव सोमवार को दोपहर बाइक से मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना के कोरौली स्थित अपने मामा के घर राखी बंधवाने गया था। देर रात उनकी खड़ेसरी-खुटभार मार्ग पर महराजगंज आकाश गैस एजेंसी के निकट पुलिया के पास बाढ़ के पानी में उसका शव व बाइक मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस देर रात मृतक का शव व बाइक कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पेशे से ट्रक चालक था अनिल
अनिल ट्रक चालक था, तीन दिन पहले उसने बड़हलगंज में ट्रक लाकर खड़ा किया था। दो भाईयों में छोटा था। उसकी अपनी कोई बहन नहीं थी। परिजनो ने बताया कि वह रक्षाबंधन के दिन अपने मामा के घर राखी बंधवाने गया था। वहां से लौटते समय फोन पर एक घंटे में घर पहुंचने की सूचना दी थी।
एक घंटे बाद नहीं पहुंचा तो बड़े भाई ने फोन किया मगर फोन बंद था। भाई ने ट्रक मालिक को फोन किया तो उन्होंने बताया वह काफी देर पहले चला गया। तलाश के दौरान उसका शव व बाइक दोनों पानी में मिले। भाई ने पुलिस को सूचना देकर अनिल की हत्या की आशंका जताई। जबकि कोतवाली प्रभारी राणा देवेंद्र पाल सिंह का कहना है कि मृतक का एक्सीडेंट हुआ है। गाड़ी में खरोंच है। वह नशे में था।